जनपद के समस्त थानों के पैरोकारों के साथ हुई मीटिंग, लंबित मामलों में तेजी लाने के निर्देश

0
7

जौनपुर | 16 जुलाई 2025

 

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मंगलवार को पुलिस लाइन जौनपुर स्थित बहुउद्देशीय हाल में जनपद के सभी थानों के पैरोकारों एवं मॉनिटरिंग सेल के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

 

मीटिंग में लंबित अभियोगों की विवेचना एवं चार्जशीट तय समय सीमा में माननीय न्यायालय को प्रेषित करने की कार्यवाही की समीक्षा की गई। पैरोकारों को निर्देशित किया गया कि लंबित मामलों में शीघ्र कार्रवाई कर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए।

 

इसके साथ ही टॉप-10 अपराधियों, महिला संबंधी अपराधों, गैंगस्टर एक्ट और गौवध अधिनियम से जुड़े मामलों में प्रभावी और नियमित पैरवी कर अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के लिए विशेष जोर दिया गया।

 

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि न्यायालय में चल रहे मामलों की सतत मॉनिटरिंग की जाए ताकि अपराधियों को कानून का भय बना रहे और आमजन को न्याय समय से मिल सके।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × 1 =