मृतक अधिवक्ता के आश्रितों को एक करोड रुपए व एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग का सौंपा ज्ञापन

0
5

महिला अधिवक्ता की हत्या से वकीलों में भारी आक्रो

जौनपुर- कासगंज जिले की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की कोर्ट परिसर से अपहरण व हत्या कर शव नग्नावस्था में नहर में फेंक देने के मामले में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने पूरे दिन न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया । दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। दोनों संघ के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार से मांग किया है कि मृतक अधिवक्ता के आश्रितों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता अविलंब प्रदान की जाए तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट भी जल्द से जल्द लागू किया जाए। आए दिन अधिवक्ताओं के साथ बढ़ते अपराध को लेकर वकीलों ने आक्रोश जताया। महिला अधिवक्ता की हत्या पर पुलिस की लापरवाही की घोर निंदा की गई।कहा कि यदि पुलिस त्वरित कार्रवाई की होती तो शायद महिला अधिवक्ता बच जाती। प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने में दीवानी बार के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय, मंत्री अनिल सिंह,कलेक्ट्रेट अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा, मंत्री लाल बहादुर यादव,हिमांशु श्रीवास्तव,नीलेश निषाद,अरविंद सिंह, रमेश चंद्र उपाध्याय आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seven + thirteen =