गाजीपुर। जनपद मे जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई व धनंजय सिंह जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में काफी संख्या में लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर हाथों में दफ्ती लिए हुए बैठकर प्रदर्शन किया, व जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीम चंद्रशेखर को सौपा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चले, कि दिलदारनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रकसहां स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा ने प्रबंधक के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए, बताया, कि स्कूल के प्रबंधक ने उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया। बच्ची जब स्कूल से घर पहुंची तब उसने अपने परिजनों को आपबीती घटना की जानकारी दी, तत्काल परिवार वालों ने संबंधित थानाध्यक्ष दिलदारनगर को लिखित रूप से शिकायत प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसपर स्थानीय पुलिस द्वारा दिनांक 10.9.2024 को मु0अ0सं0 129/24 अंतर्गत धारा 75 बी0एन0एस0 व 7/8 पॉक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को दिलदारनगर थानाध्यक्ष द्वारा गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जिसमे न्यायालय ने स्कूल के प्रबंधक को जमानत पर रिहा कर दिया। जिसके खिलाफ आज यह धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन सौपा गया।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ के.मास गाजीपुर