विद्युत करंट लगने से अधेड़ की हुई मौत, छाया पूरे परिवार में मातम का माहौल

0
8

 

जनपद मऊ /थानाक्षेत्र रतनपुरा के छिछोर करौंदी ग्राम पंचायत के चिनोरा पुरवा में एक व्यक्ति की विद्युत करंट के लगने से हुई दर्दनाक मृत्यु
बताया जाता है कि गांव के भोला चौहान पुत्र स्व0जमुना चौहान (66) अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित एक मड़ई में रहते थे, बिजली आने पर उन्होंने पंखे को चालू करना चाहा उसी समय पंखे में करंट आ गया, जिसके छूने से उनको करंट लग गया और बिजली ने उनको पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। दोपहर तक जब भोला का पता नही चला तो परिजन उनको देखने गए, जहां पर वे मृत पाएं गए।परिजनों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान के माध्यम से थानाक्षेत्र को दी है ।समाचार लिखे जाने तक मृतक को पोस्टमार्टम हेतु मऊ ले जाने की कार्यवाही चल रही थी।परिजनों का रो रो के बुरा हाल है केमास न्यूज तहसील सदर संवाददाता कमलेश कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

11 − nine =