झाड़ी में मिली कपड़े में लपेटी हुई एक नवजात शिशु

0
486

 

जौनपुर/ उत्तर प्रदेश

पवांरा थाना क्षेत्र के अमोध गांव में स्थित बसुई नदी की झाड़ी में बुधवार की शाम करीब 5:00 बजे कपड़े में लपेटी हुई एक नवजात शिशु मिली बताते हैं कि अमोध गांव के कुछ लोग बुधवार की शाम को नदी के तरफ शौच के लिए गए थे उसी दौरान उसे नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई थी जब वहां उसके पास जाकर देखा तो एक कपड़े में लपेटी हुई नवजात शिशु थी जो रो रही थी जानकारी होते ही वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दिए घटना की सूचना पाते ही पवारा थाना अध्यक्ष राज नारायण चौरसिया मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया ले गए जहां चिकित्सालय के प्राथमिक उपचार के बाद नवजात सही सलामत है नवजात को पुलिस द्वारा चाइल्ड केयर सेंटर जौनपुर भेज दिया गया प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी लोक लाज वस नवजात शिशु को झाड़ी में फेंक दिया

सब ब्यूरो जौनपुर की रिपोर्ट

In