तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार सहित चार लोगों को किया घायल

0
54

गाजीपुर। जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत भुतहियाटाड़ के पास स्थित सम्राट ढाबे के सामने मंगलवार को देर शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार सहित चार लोगों को किया घायल। हादसे में बाद भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेते हुए घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया। घायलों में शादियाबाद थाना के हरिहरपुर धावां निवासी सुजीत कुमार (30) और शहर कोतवाली के सेमराचक निवासी साइकिल सवार देवराज (50) और अन्य दो अज्ञात शामिल हैं, जिनकी खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सुजीत कुमार को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल अशेषनाथ ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर छानबीन की जा रही है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen − twelve =