राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय मे “मिशन शक्ति” के तहत खेल-कूद प्रतियोगिता करवायी गयी

0
19

गाजीपुर। “मिशन शक्ति” विशेष अभियान फेस -5.0 के ‘बाल कार्निवाल ‘ गतिविधि के अन्तर्गत राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय चकेरी, सैदपुर, गाजीपुर में खो – खो व लूडो की प्रतियोगिता बच्चों के बीच करवायी गयी। जिसमे नेहा यादव की टीम व वसुन्धरा सरोज की टीम खो – खो मे एवं अंशु यादव लूडो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिनका उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया गया, साथ ही उनके बाल अधिकारों के विषय में बताते हुए, कि किस प्रकार वह स्वयं अथवा दूसरो की सहायता कर सकती है, इसके विषय में भी जानकारी दी गयी। मिशन शक्ति के लिए चलाई गई समस्त योजनाओं, स्पॉन्सरशिप योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, बाल अपराध, पाक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, टोल फ्री नंबर इत्यादि के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ.वन्दना कुमारी जायसवाल, वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति, मनो – सामाजिक परामर्शदाता अशरफ जहां, केस वर्कर आरुषि सिंह, चाइल्डलाइन काउंसलर गौरव कुमार वर्मा के साथ साथ विद्यालय की अध्यापिका व बच्चीया उपस्थित रही।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × four =