आल इंडिया यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप मे स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा ने जीता रजत पदक

0
44

गाजीपुर। जनपद मे स्थित स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा जसविंदर कौर ने  तमिलनाडु में चल रहे  आल  इंडिया यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप दिनांक 20 से 25  मई 2024 में 69 किग्रा भार वर्ग में कुल 545 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त किया। प्राप्त सूचना के अनुसार जसविंदर कौर ने भारतीय पवार लिफ्टिंग टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के लिए कांस्य पदक प्राप्त किया था। जसविंदर की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक- कर्मचारियों सहित सचिव श्री कुणाल शर्मा तथा प्राचार्य प्रो0 वी0 के0 राय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम में कुल 6 महिला और 7 पुरुष वर्ग के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे है। प्रतियोगिता अभी जारी है, सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, टीम मैनेजर डा0 विजय कुमार राय ने सूचना भेजा है कि, अभी और खिलाड़ी पदक जीत सकते हैं। जसविंदर ने महाविद्यालय के साथ साथ पूर्वांचल विश्वविद्यालय को भी गौरवान्वित किया है, टीम वापस आने पर महाविद्यालय द्वारा टीम के खिलाड़ियों और टीम कोच संजय राय को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी डा0 सुरेश प्रजापति मीडिया प्रभारी ने अपने माध्यम से दिया।

जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × 5 =