ऊनी कपड़ों से सजा बुद्धिस्ट वूलेन मार्केट में लगी अचानक आग पूरी मार्केट जलकर हुई खाक

0
160

अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर के मुख्यालय के जुड़वा शहर कस्बा शहजादपुर में अकबरपुर शीतग्रह के अंदर लगी बुद्धिस्ट वूलेन मार्केट में बीती रात भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना में 27 दुकानें जलकर खाक हो गई है।जबकि लोगों द्वारा बताया गया कि रात्रि 11:00 बजे जब हमारी मार्केट पूर्ण रुप से बंद हो जाती है तो बिजली का कनेक्शन दुकान से हटा दिया जाता है जबकि यह घटना रात्रि 12:30 से 1:00 के मध्य हुई। लोगों द्वारा बताया गया प्रति काउंटर 9 से 10लाख रुपए की सामान लगे हुए थे लगभग सभी दुकानों का मिलाकर ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है। आग लगने की समुचित कारणों का पता नहीं चल सका। इस दौरान पुलिस प्रशासन और फायर कर्मी मौजूद रहे।

In