मधुमक्खियां का झुंड डंक मार कर वृद्धि की मौत की नींद सुलाया

0
4

आजमगढ़ जिले के
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरई रामपुर मधुमक्खियां का झुंड भूसा भरा रहे जीत नारायण मौर्य 70 पुत्र रामदेव मौर्य गांव के अन्य पांच लोग सुबह 7:00 बजे अचानक बड़ी वाली मधुमक्खियां का बड़ा सा झुंड आया और भूसा भरा रहे जीत नारायण मौर्या को भारी संख्या में मधुमक्खियां ने काट कर घायल कर दिया परिजनों किसी तरह से भूसा भरा रहे जीत नारायण मौर्य को भारी संख्या में मधुमक्खियां ने काटकर घायल कर दिया परिजन किसी तरह से धुआं कर कंबल उड़ा कर मक्खियों को भगाया तत्काल घायल को सैया हॉस्पिटल लालगंज में भर्ती कराया पांच लोगों का इलाज कर छोड़ दिया गया वहीं पर जीत नारायण मोर की स्थिति गंभीर होने के कारण एक निजी अस्पताल मैं भर्ती कराया गया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ इलाज के दौरान लगभग 2:00 बजे मौर्य का निधन हो गया घटना की जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया मधुमक्खियां का झुंड देखकर पूरे गांव में दहशत बनी हुई है
*के मांस न्यूज़ पत्रकार संतोष कुमार ठेकमा आजमगढ़*

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ten + 12 =