कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के कादीपुर के कटसारी घाट पर नहाने गए हुए 16वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वह अपनी बुआ की लड़की की शादी में आया हुआ था। जो कि कई लड़के नहाने के लिए नदी के किनारे गए हुए थे जिसमें एक 16 वर्षीय किशोर की गोमती नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना घर वालों को मिली तो उस शादी वाले घर में कोहराम मच गया। जिसमें साथ में डूबे दूसरे युवक को बचा लिया गया। यह घटना कादीपुर क्षेत्र के कटसारी गांव की है। रवि प्रजापति के घर पर मंगलवार को उसकी बेटी का बरात आनी है ।इसको लेकर घर पर रिश्तेदार आए हुए थे इन्हीं में रवि के साले कृष्ण कुमार निवासी जौनरा थाना अखंड नगर अभिषेक 16 वर्षीय किशोर भी पहुंचा था गांव के लड़को के साथ गोमती नदी में स्नान करने चला गया दोनों स्नान कर रहे थे एकाएक अभिषेक डूबने लगा साथ में मौजूद दूसरा व्यक्ति बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी विफल रहा अंत में आसपास के मौजूद लोग दूसरे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला लेकिन अभिषेक को निकालने के लिए स्थानीय गोताखोर ने काफी मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया। जिससे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अशोक कुमार पत्रकार
कादीपुर सुलतानपुर