गिट्टी से लदा ट्रेलर स्कूल की बस के ऊपर पलटा ।

0
64

 

आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र के अहरौला बाईपास पर आज दिनांक 22-08-2023 को बड़ा हादसा गिट्टी से भरी ट्रेलर पलटने के कारण श्री विश्वनाथ पी.जी कालेज कलान की स्कूल बस पर पलटने से भरी नुकसान जो बच्चों को लेने के लिए अहरौला बाईपास पर खड़ी थी तभी वहां गिट्टी से भरी ट्रेलर को चालक के द्वारा ट्रेलर को बैक करते समय ट्रेलर पलट स्कूल बस पर पलट गई जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। काफी नुकसान हुआ और कुछ ही समय में वहां के निजी निवासी व बाईपास से गुजरने वाले लोग इकट्ठा हो गए। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बात यह है की स्कूल बस में बच्चे नहीं थे नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

In