सर्प के काटने से एक महिला की हुई मौत

0
13

 

लालगंज (आजमगढ़) लालगंज विकासखंड कैथी शंकरपुर पश्चिमी पूरा बस्ती रात्रि में सर्प के काटने पर महिला की हुई मौत आपको बताते चले लालगंज कैथी शंकरपुर पश्चिमी पुरा निवासी गायत्री देवी उम्र 29 वर्ष पत्नी बेचन के पास दो पुत्रीया हैं एक 5 वर्ष दूसरी ढाई वर्ष की परिजनों ने बताया कि गायत्री देवी रात्रि में घर में सोई थी कि अचानक से कुछ काट लिया गायत्री देवी की आंख खुली तो देखा कि सर्प ने काटा है अपने बचाव में सर्प को पकड़ लिया तो सर्प ने दोबारा फिर काट लिया और जिन्होंने आनन फानन लालगंज हॉस्पिटल लेकर गए वहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान स्थिति गंभीर देखते हुए जौनपुर सदर के लिए रेफर कर दिया रास्ते में 2:00 बजे के आसपास गायत्री देवी की हुई मौत मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है सुबह मौके पर पहुंचे राजस्व के लोग वह उप निरीक्षक लाल बहादुर हेड कांस्टेबल हरिश्चंद्र यादव अजय पाल ने परिजनों से पूछताछ कर बॉडी को पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया

पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × one =