कासिमाबाद (गाजीपुर), खबर तहसील कासिमाबाद से है, आज सुबह सोनमती देवी वेद बिहारी पोखरा सत्संग में गई हुई थी, वहां से वापस शाम के समय अपने घर आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में गाजीपुर – रसड़ा मुख्य मार्ग पर कासिमाबाद के नजदीक में बस की चपेट मे आने से सोनमती देवी की मौत मौके पर ही हो गयी। इस घटना से अक्रोसित ग्रामीणों ने चक्का जाम करते हुए प्रदर्शन करने लगे। इस घटना की सूचना मिलते ही कासिमाबाद पुलिस मय फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। तथा कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को समझाबुझकर शांत किया गया। आक्रोशित लोगों की भीड़ को शांत कराने में लगभग घंटो तक का समय लगा। तथा घंटो तक रसड़ा – गाजीपुर संपर्क मार्ग पर यातायात व्यवस्था बाधित रहा।
गौतम कुमार कासिमाबाद तहसील संवाददाता के मास न्यूज़
In