सुशासन सप्ताह एवं प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया

0
13

गाजीपुर। जनपद मे 24 दिसम्बर, 2024  को सुशासन सप्ताह एवं प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि, भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर वर्तमान सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन का अर्थ है, पारदर्शी, उत्तरदाई, न्याय संगत शासन। वर्तमान सरकार द्वारा इसी सपने को सार्थक करने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं जन सामान्य के लिए संचालित की हैं। हम लोगों का उत्तरदायित्व है, कि उन योजनाओं को पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से उन पात्र लोगों तक पहुंचाएं जो सही में इसके हकदार हैं। उन्होंने सुशासन को लेकर कहा, कि नागरिकों के अधिकारों और उनके कर्तव्यों के बारे में उनको जागरूक करना भी सुशासन का ही पार्ट है। तहसील दिवस, जनता दर्शन, थाना दिवस, आइजीआरएस पोर्टल तथा अन्य विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली जन सामान्य की शिकायतों को सिर्फ सुन लेना ही नहीं बल्कि उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना भी सुशासन है। सभी अधिकारी पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करें। जिसके माध्यम से दूरस्थ गाँव के लोगों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करते हुए योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा, कि ग्रामीण क्षेत्रों के सतत विकास के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए, योजनाओं को वास्तविक रूप से निचले स्तर पर रहने वाले लोगों की जरूरतों और इच्छाओं को ध्यान में रखना चाहिए और एक पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेह तरीके से नवीनतम तकनीकी साधनों के माध्यम से लागू किया जाना चाहिए। ग्रामीण और उपेक्षित क्षेत्रों का विकास शासन की मुख्य प्राथमिकताओं में से है, और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच की खाई को पाटना है। कार्यशाला में परियोजना निदेशक राजेश यादव ने कहा, कि हम सभी लोग शासन की योजनाओं को जनसामान्य तक पारदर्शी ढंग से पहुंचाने के साथ ही उनकी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें, तथा अपने दायित्वों व कर्तव्यों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें, यही सुशासन है। कार्यशाला में उपस्थित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत चाभी एवं प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, राजस्व विभाग द्वारा वरासत एवं खतौनी का प्रमाण पत्र, एवं जिला पूर्ति विभाग के लाभार्थियों को राशन कार्ड का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। सुशासन सप्ताह दिनांक 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 तक विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये।कार्यशाला कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर हर्षिता तिवारी, तहसीलदार सदर, लभार्थी एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत उपजिलाधिकारी जखनियॉ रवीश गुप्ता ने जखनियॉ तहसील मे सुशासन सप्ताह मनाया। इस अवसर पर तहसील के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen − 9 =