सड़क दुर्घटना में एक नवयुवक व मासूम की गई जान

0
83

जौनपुर-
थाना खुटहन क्षेत्र के अंतर्गत दो जगह पर ट्रैक्टर हादसा में दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दोनो ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
आपको बताते चलें कि खलसापट्टी गांव निवासी शुभम कश्यप पुत्र रमेश मंगलवार की शाम खुटहन बाजार में आया था सूत्रों से पता चलता है कि उसका परिवार में कुछ झगड़ा लड़ाई था जिससे गुस्सा होकर वह खुटहन बाजार में आया और उसका झगड़ा और भी बढ़ गया साथ में उसके घर की दो महिलाएं भी थी खुटहन में लोगों ने उसे समझाया घर की महिलाओं ने भी समझाया लेकिन वह उलझा हुआ अचानक रोड पर आ गया पीछे से ईट लादकर आ रहे ट्रैक्टर की ट्राली के पहिए के नीचे आ गया मौके पर ही उसकी मौत हो गई परिवार में कोहराम मचा हुआ है
इसी तरह अकबरपुर गांव में खड़ंजा पर 11 वर्षीय जफर पुत्र इसरार खेल रहा था सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर की ट्राली के नीचे आ गया आनन-फानन में उसे खुटहन अस्पताल लाया गया डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया एक ही समय में पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया मृतक जफर मूल रूप से सरपतहां थाना क्षेत्र के अंतर्गत लमिहा गांव का निवासी था बचपन से ही अपनी माता हसीना बानो के साथ अकबरपुर अपने ननिहाल में रह रहा था।
संवाददाता विनोद कुमार

In