विषैले सांप के काटने पर इलाज के दौरान युवक की हुई मौत

0
22

गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के समोगर गांव में विषैला सांप के काटने पर इलाज के दौरान युवक की हुई मौत।प्राप्‍त जानकारी के अनुसार समोगर गांव पोस्ट मौधिया निवासी राहुल राजभर पुत्र रामवृक्ष राजभर 22 वर्षीय शनिवार रात्रि चारपाई पर सो रहा था। इसी दौरान तकिया के सहारे चढ़कर विषैला सर्प ने डस लिया, जैसे ही डसने का आभास हुआ मृतक राहुल ने सर्प को उठा कर दूर फेक दिया। और अपने परिजनों को बताया, आनन फानन में घर वालों ने गाजीपुर सदर अस्पताल लेकर भागे जहा हालत बिगड़ती देख डाक्टर ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, वाराणसी जाते समय रास्ते में ही राहुल ने दम तोड दिया। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दो भाई अपने माता-पिता से अलग रहकर अपने परिवार का गुजर बसर करते है। जबकी मृतक अपने माता-पिता के साथ रहकर उनकी देख भाल करता था। कमाने वाले मृतक राहुल राजभर के चले जाने से माता-पिता पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक को याद कर माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × 5 =