शौच के बाद नल पर जा रहे युवक को बुरी तरह मारा हालत गम्भीर

0
250

जैतपुर/अंबेडकरनगर

जैतपुर थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर निवासी राम सागर राजभर पुत्र हरीलाल राजभर को कुछ लोगों ने मार कर लहू लुहान कर मरणासन्न  कर दिया।  घायल राम सागर के भाई ने बताया कि 17 जुलाई 2024 सुबह क़रीब 6 बजे मेरा भाई राम सागर अपने घर की बनी शौचालय से शौच करके बाहर लगे नल पर जा ही रहा था कि तभी विपक्षी गण राम किशोर, सुखई पुत्रगण खेलावन राजभर, दीपक पुत्र राम किशोर, तथा राम किशोर की पत्नी एवम् एक अज्ञात निवासी राजेपुर कोपा थाना जैतपुर के लोगों ने  घर में घुस कर लाठी डंडे और लोहे की पाइप से सिर फोड़ दिया और पैर भी तोड़ दिया और मारकर बेहोश कर दिया। पूरे शरीर में गम्भीर चोटे आई है शोर सुनकर भाई सिकन्दर, शकलदीप व बहन बीच बचाव करने आए तो उनको भी उन लोगों ने बुरी तरह मारे पीटे जिससे उन लोगों को भी चोटे आई है। बेहोशी की हालत में भाई राम सागर को अपने निजी गाड़ी से जलालपुर प्राइवेट अस्पताल ले गया। पुलिस को लिखित सूचना दिया गया है। सूचना पर पहुंचे एडिशनल एसपी व सी ओ जलालपुर ने थाने पहुंचकर जानकारी प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना अध्यक्ष वन्दना अग्रहरि ने बताया कि मुक़दमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × five =