जौनपुर- प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मुड़ैला गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक पर पेट्रोल पंप के पास लाठी-डंडों से हमला किया गया। आरोप है कि गांव के ही रामसागर, शशिकांत और पंकज ने मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गहरी चोटें और शरीर पर कई जगह घाव हैं।
पीड़ित के पिता का आरोप है कि उन्होंने पिछले दस दिनों में नौ बार थाने में शिकायत दी और पांच बार 112 नंबर पर कॉल किया, परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उनका कहना है कि यदि पुलिस समय रहते कदम उठाती, तो आज बेटे को इतनी मार न खानी पड़ती। पीड़ित को घटना के करीब पांच घंटे बाद मेडिकल के लिए भेजा गया, जिससे परिजनों में आक्रोश है।
जब इस संबंध में थाना प्रभारी से संपर्क किया गया, तो फोन एसआई ऋषिदेव यादव ने उठाया और बताया कि वे गश्त पर हैं तथा फोन थाने में छूट गया। घटना की जानकारी न होने की बात कहकर उन्होंने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।
इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि लापरवाह पुलिसकर्मियों और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके।








