संदिग्ध परिस्थितियों में युवक गायब मोटरसाईकिल बरामद

0
640

नेवादा/अम्बेडकरनगर

कटका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ाह खुर्द निवासी बखेड़ू पुत्र ओरी ने जैतपुर थाने व कटका थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने बताया कि 20 जुलाई 2024 को गांव के ही सलाउद्दीन पुत्र भगोला व अकरम मेरे पुत्र मूलचंद को बकरी पहुंचाने के लिए मूलचंद को अपने साथ लेकर शाहगंज जनपद जौनपुर लेकर गए थे। मेरा पुत्र अपनी मोटरसाइकिल से UP 50 AL 6913 से शाहगंज गए थे देर रात तक जब मूलचंद घर वापस नहीं आए तो उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो मूलचंद ने कहा कि मैं रास्ते में हूं आ रहा हूं इसके बाद मूलचंद का मोबाइल बंद हो गई। देर रात संपर्क करने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन रिसीव कर यह बताया गया कि मूलचंद बन्दीपुर पुल के दक्षिण बेहोश पड़े हैं पीड़ित वहां गया तो पुल के इधर-उधर कोई भी व्यक्ति नहीं था तब वहां से पीड़ित गांव वालों की मदद से अपने मूलचंद की तलाश करता रहा किंतु कुछ पता नहीं चला। 21 जुलाई 2024 को पता चला कि मूलचंद की मोटरसाइकिल बन्दीपुर पुल के पास बाग में पड़ी थी जिसे थाना जैतपुर परिसर में रखी गई है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 + 8 =