कासिमाबाद(गाजीपुर), गाज़ीपुर जिला के कासिमाबाद तहसील अंतर्गत बदरपुर में दिनांक 07/08/2022 को प्राथमिक विद्यालय बदरपुर बहाउद्दीन,बदरपुर चांद में स्वैक्षीक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण शिविर का आयोजन किया गया।जिसके अंतर्गत निर्वाचन नम्बर को आधार नम्बर से जोड़ने का अभियान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदेशित किया गया है। प्राथमिक विद्यालय बदरपुर बहाउद्दीन, बदरपुर चांद में इस शिविर का आयोजन बीएलओ राजेश कुमार ( शिक्षा मित्र) के द्वारा किया गया। इस शिविर में मतदाताओं ने स्वेक्षा से अपना अपना आधार नम्बर दिए। आधार कार्ड एकत्रीकरण का शुरुआत 1 अगस्त 2022 से किया जा रहा है।
कासिमाबाद तहसील संवाददाता गौतम कुमार
In