आम आदमी पार्टी का प्रदेश व्यापी सदस्यता अभियान शुरू, सैकड़ों ने ली सदस्यता

0
4

आजमगढ़ आज कलेक्ट्रेट चौराहे पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश व्यापी सदस्यता अभियान का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष श्री राजेश यादव जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यकर्ताओं ने पूरे दिन कलेक्ट्रेट चौराहे पर सदस्यता अभियान चलाया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली प्रेस को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सदस्यता निःशुल्क है और प्रदेश के प्रत्येक जिले में पार्टी के दस सदस्यों द्वारा यह कार्यक्रम लगातार चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महीने में एक सेवा का कार्यक्रम और विभिन्न मुद्दों पर एक आंदोलन का कार्यक्रम भी होगा। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दलितों, पिछड़ों, महिलाओं, छात्रों, नौजवानों और बेरोज़गारों का लगातार शोषण हो रहा है। लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है और अपराध चरम सीमा पर है। इन सभी मुद्दों पर आम आदमी पार्टी संघर्ष तेज करने के लिए संगठन को गांव स्तर पर मज़बूत करने के लिए बृहद कार्य योजना बनाकर काम शुरू कर दी है।आज के प्रदेश व्यापी सदस्यता कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर ज़िलाध्यक्ष रविन्द्र यादव, राजन सिंह, कृपाशंकर पाठक, रमेश मौर्य, राजेश सिंह, उमेश यादव, रूपेश विश्वकर्मा, पीयूष यादव, रामरूप यादव, शरद चंद राघव, एम पी यादव, बाबूराम यादव, संतोष सिंह, सतीश यादव, अनिल यादव, संजय यादव आदि साथी उपस्थित रहे।

Reporting bhaiya SK Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight − 3 =