आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं बना मार्ग

0
109

 

सुल्तानपुर/ तहसील कादीपुर के अंतर्गत ग्राम सभा करसारी जहां पर लगभग 70 घर निषाद निवास करते हैं। जहां पर आज भी आजादी के 75 साल लगभग बीत जाने के बाद भी रास्ते नही है। वहां के लोग अपनी बात बताने में भी दर्द महसूस करते हैं। उस गांव के निवासी राजेंद्र प्रसाद निषाद का कहना है। कि हम लोगों ने इस अपनी समस्या को कई बार संबंधित अधिकारी कर्मचारी यहां तक कि सांसद और विधायक तक अपनी गुहार लगा चुके हैं।लेकिन कोई कहता है। मेरे निधि मे पैसा नहीं है। कोई कहता है। मेरी बजट में नहीं है कोई कहता हो जाएगा इसी तरीके से लगभग आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी हमारे गांव में रास्ते नहीं बन पाए प्रधान से भी कई बार कहा गया रास्ते को लेकर लेकिन कुछ नहीं हुआ। आपको बता दें कि यह मामला ईतना जटिल है। कि लोग अपनी बहन बेटियों की शादी में अपनी बेटी की विदाई को लेकर आधे 1 किलोमीटर पैदल ले जाकर विदाई करना पड़ता है। वहां की महिलाओं का कहना है कि अगर हमारे गांव में रात में किसी की तबीयत खराब हो जाए चाहे जिस किसी की भी हो हम लोग चारपाई से ले जाकर के उस पार पहुंचते हैं। तब जाकर के हम किसी अस्पताल तक पहुंच पाते हैं। रात में अगर किसी महिला की डिलीवरी हो तो हम लोग चारपाई पर उठाकर के उसे ले जाते हैं। ऐसी स्थिति में हमारे गांव के बहुत सारे बच्चे जो स्कूल नहीं जा पाते हैं क्योंकि जरा सा बरसात हुई कि कम से कम 10 फीट पानी रुक जाता है। जिससे हमारे गांव के छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं और अभिभावक भी परेशान रहते हैं। कि हम कैसे अपने बच्चों को स्कूल भेजे सदैव डर बना रहता है। जब कि प्रदेश की सरकार शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार पर विशेष ध्यान दे रही है और यह भी आदेश है किसी भी समस्या को 15 दिन के अंदर हल किया जाए लेकिन हम लोग आज इतने दिन से अपनी समस्या को सारे आलाधिकारी को बताते चले आए हैं। लेकिन कोई भी हमारी समस्या को नहीं सुन रहा है। ऐसे में हम अपनी समस्या को लेकर कहां जाएं सरकार या अधिकारी हम लोगों को इस प्रदेश इस तहसील गांव का मानते है। तो हमारा उनसे निवेदन है कि हमारी समस्या को हल करें और इस समस्या का हमारा निदान करें ताकि हमारा भी आर्थिक सामाजिक राजनीतिक विकास हो सके हमारे छोटे-छोटे बच्चे आसानी से स्कूल जा सके।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty + 20 =