निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 200 मरीज की जांच व दवाइयां वितरित की गई

0
38

जौनपुर-
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना गांव में शुक्रवार को एक बिटिया के जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर मे 200 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया लोगों को निशुल्क दवा भी वितरित की गई।
पतहना गांव के निवासी समाजसेवी विनय कुमार की पुत्री श्रेया का जन्मदिवस शुक्रवार को दोपहर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करके मनाया गया। बताते चले की विनय कुमार के द्वारा पिछले कई वर्षो से समाज व बड़े बुजुर्गो के सेवा में प्रयास रत रहते हैं जैसे जाड़ों के समय में बुजुर्गों में कंबल बांटने का कार्य छोटे-छोटे बच्चों को कॉपी व कलम बांटने का कार्य व उनके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं।

स्वास्थ्य शिविर के कार्यक्रम का शुभारंभ प्रत्यक्ष अस्पताल एवं स्टार डेंटल क्लिनिक चिकित्सकों द्वारा किया गया। डॉ० प्रभात कौशल ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लोगों के स्वास्थ्य को गुणवत्तापूर्ण परीक्षण के लिए आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष हॉस्पिटल के सभी वरिष्ठ चिकित्सक, मां शिला देवी आई केयर एंड ऑप्टिकल सेंटर के चिकित्सक डॉक्टर विनय कुमार, ओम साईं श्रद्धा हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉक्टर आईडी पांडे, कृष्ण पैथोलॉजी। स्टार डेंटल क्लिनिक और ड्रामा सेंटर के चिकित्सक डॉ अजीत कुमार दीप चिल्ड्रन हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर लालजी प्रसाद आदि कई चिकित्सकों ने मरीज की जांच व दवाइयां दी।

नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 200 लोगों का परीक्षण किया गया और इस दौरान लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुझाव और निशुल्क दवा भी दी गई है। जिसमे मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ० आईडी पाण्डेय,डाॅ० प्रतिभा उपाध्याय, फिजिशियन डाॅ० कृष्ण मोहन चौहान( एमडी), डाॅ० प्रभात कौशल(दांत रोग विशेषज), डाॅ० अजीत कुमार,डाॅ० प्रतिमा उपाध्याय ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान पतहना चंद्र भवन, पूर्व प्रधान जमुनीपुर पारसनाथ, डाॅ० राकेश कुमार ,सुरेश कुमार शर्मा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार एकता संघ, स्वदेश कुमार संपादक (स्वदेश भारत न्यूज़ ), वरिष्ठ पत्रकार आशीष मोदनवाल (वाराणसी), मजीत टाइम्स संपादक अनिल कुमार , पत्रकार विनोद कुमार भारती , पत्रकार विशाल विश्वकर्मा ,चंद्रकेश प्रजापति, समाजसेवी संजीव गुप्ता , क्षेत्र पंचायत सदस्य रामप्रसाद यादव , के.मास न्यूज़ ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम, संवाददाता संजय कुमार , पत्रकार गोरख सोनकर , पत्रकार सुमित प्रजापति,
पत्रकार वीरेंद्र कुमार राव , राहुल, अनिल, हरिमोहन, विपिन, अमर, सतीश निषाद, सत्यम प्रजापति व आदि लोग शामिल रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 − thirteen =