आग लगने से 10 परिवारों की लगभग 34 रिहायशी झोपड़ियां जलकर हुई राख

0
26

गाजीपुर। जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेरपुर अंतर्गत मुबारकपुर निषाद बस्ती में सोमवार को सिलेंडर से आग लगने से 10 परिवारों की लगभग 34 रिहायशी झोपड़ियां और उनमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। आगलगी कि इस घटना में दो बकरियां भी जलकर मर गई। ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मुबारकपुर निषाद बस्ती के रामजी चौधरी के पुत्र बबलू चौधरी की शादी की बारात रविवार को गई थी। बारात में बस्ती के अधिकांश पुरुष सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। सोमवार को बारात वापस आने पर पट्टीदारों को खाना खिलाने के लिए रामजी चौधरी के घर पर महिलाएं खाना बनाना शुरू कीं। इसी दौरान खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई। जब तक लोग कुछ कर पाते सिलेंडर फट गया। इससे पास में रखें दो और सिलेंडर भी आग की लपटों की जद में आ गये। आग इतनी विकराल थी कि लोग जब तक पूरी तरह काबू पाते, आग की लपटों ने रामजी चौधरी और प्रेमचंद चौधरी की 6-6 , राजकुमारी देवी पत्नी स्वर्गीय शिवम चौधरी, छोटे लाल चौधरी ,गोविंद चौधरी और राहुल चौधरी की 2-2 ,लक्ष्मण चौधरी और अखिलेश चौधरी की 3-3 तथा राकेश चौधरी की 4 रिहायशी झोपड़ियां को जलाकर नष्ट कर दिया। आग लगने से उन झोपड़ियों में रखा घर गृहस्थी का सारा सामान अनाज ,कपड़ा ,बर्तन, बक्सा ,चौकी, चारपाई, विस्तर, आभूषण व नगदी सहित सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। आग लगने की इस घटना में राजकुमारी देवी पत्नी स्वर्गीय शिव मुनि चौधरी की दो बकरियां भी झुलसकर मर गई। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक, नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया, राजस्व निरीक्षक कंगल राम और क्षेत्रीय लेखपाल प्रशांत सिंह सहित अन्य राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे। एसडीम ने सभी संबंधित अधिकारियों को नुकसान का सही आकलन कर यथाशीघ्र रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। पुलिस चौकी प्रभारी शेरपुर मनोज कुमार मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुटे रहे।

जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × two =