33 मुकदमों में प्राप्त लगभग 350 सौ लीटर अवैध शराब को किया गया नष्ट

0
225

अंबेडकरनगर/

जैतपुर थाना अंतर्गत विगत दिनों दर्ज हुए 33 मुकदमे में करीब 350 लीटर अवैध शराब पुलिस द्वारा बरामद की गई थी जोकि बुधवार को आबकारी निरीक्षक मुकेश कुमार व तहसीलदार जलालपुर धर्मेंद्र कुमार यादव की उपस्थिति में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिमौलिया ने 33 मुकदमों से प्राप्त लगभग 350 लीटर अवैध शराब को गड्ढे खुदवा कर नष्ट करवाया तथा उसके बोतलों को जलाकर पूरी तरह से नष्ट किया गया । जैतपुर थाने के दीवान लक्ष्मी नारायण ने बताया कि विगत दिनों दर्ज हुए 33 मुकदमों में विभिन्न क्षेत्रों से क़रीब 350 लीटर अवैध शराब बरामद की गई थी जो आज आबकारी निरीक्षक व तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार जी की उपस्थित में नष्ट किया जा रहा है। इस दौरान आबकारी निरीक्षक मुकेश कुमार तहसीलदार जलालपुर धर्मेंद्र कुमार आबकारी निरीक्षक के साथ उनकी टीम राहुल कुमार सिंह, आनन्द सिंह, प्रमोद मिश्रा तथा जैतपुर थाने के पुलिस महकमा मौजूद रहा।

In