गाजीपुर/जनपद के थाना रेवतीपुर पुलिस ने विगत 22-23 वर्षों से डबल मर्डर में फरार चल रहे, ₹25000 का इनामिया/ हिस्ट्रीशीटर अपराधी को किया गिरफतार। आपको बताते चलें कि थानाध्यक्ष रेवतीपुर प्रशांत कुमार चौधरी मय हमराह के साथ मुखबीर की सूचना पर थाना दिलदारनगर, थाना सुहवल तथा थाना रेवतीपुर का HS नं0 35A व वाँछित 25000 रूपये पुरस्कार घोषित इनामियां रामदुलार राजभर पुत्र बीरबल राजभर निवासी ग्राम अवकल (त्रिलोकपुर) थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर को 0.780 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ रेवतीपुर नगसर बार्डर से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ मृतक शिवपूजन सिंह पुत्र स्व0 रमायन सिंह निवासी ग्राम अवकल (त्रिलोकपुर) थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर की हत्या के सम्बन्ध में थाना सुहवल पर मु0अ0सं0 127/2000 धारा 147/148/149/302/ 324/506 भा0द0वि0 व मृतक तहसीलदार सिंह पुत्र रामाणय सिंह निवासी ग्राम अवकल थाना सुहवल जनपद गाजीपुर की हत्या के सम्बन्ध में थाना दिलदारनगर में मु0अ0सं0 289/2000 धारा 302/ 201/ 506/120B भा0द0 वि0 पंजीकृत है। यह अभियुक्त उपरोक्त दोनों मुकदमा में वाँछित था और विगत 22-23 वर्षों से फरार चल रहा था। जिसको गिरफ्तार करके उसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर
