घर में घुसकर चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

0
15

 

आजमगढ़: निजामाबाद थाने की पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादी मुकदमा रामबदन यादव पुत्र मुन्नु यादव निवासी कोटिया जहाँगीरपुर थाना निजामाबाद जिला आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि अभियुक्त 1.रमेश उर्फ जंगली पुत्र चन्देलाल, 2.अरूण पुत्र सुदर्शन, 3.किशन पुत्र प्रकाश समस्त निवासी कोटिया जहांगीरपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ वादी के घर मे घुसकर अलमारी से गहने एंव 35000/- रु0 चोरी कर लिये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 210/24 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत किया गया।उसी रात्रि वादिनी मुकदमा सुमन पत्नी रमेश सा0 कोटिया जहाँगीरपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ के घर से भी अज्ञात चोरा द्वारा गहने व समान चोरी कर लिया गया था। जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 211/24 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू चलाये गये अभियान के तहत आज सोमवार को उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह और SIUT शुभम त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त अरुण पुत्र सुदर्शन निवासी कोटिया जहागीरपुर थाना निजामाबाद जनपद आजगमढ़ को कोटिया गाँव मोड से करीब 12:30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी के कुल 3990/- रुपये बरामद हुये। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसने रमेश उर्फ जंगली व किशन के साथ मिलकर करीब 3 माह पूर्व अपने ही गाँव के रामबदन तथा रमेश के घर का ताला तोड कर चोरी किया गया

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

six + nineteen =