आजमगढ़: आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक महिला ने अपने पति की जमीन फर्जी तरीके से बैनामा कराकर हड़पने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता गुड़िया, पत्नी कमलेश ने बताया कि उनके गांव के उमेश राजभर और संतोष ने उनके पति कमलेश को शराब पिलाकर धोखाधड़ी कर उनकी 6 विस्वा जमीन बैनामा करा ली।
गुड़िया ने बताया कि उनके परिवार का यह जमीन एकमात्र साधन है और इसी से उनका भरण-पोषण होता है। उमेश राजभर और संतोष ने उनके खाते में केवल 4 लाख रुपये जमा किए और बाकी का पैसा देने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने बताया कि विपक्षी लोग उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।
गुड़िया ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि विपक्षियों पर भू-माफिया के तहत धारा 420 का मुकदमा दर्ज किया जाए और उनकी जमीन वापस दिलाई जाए।
पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Reporting bhai S.K Sharma Azamgarh