आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल छिड़क कर नबालिक लड़के को जलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार पूर्व की घटना थाना बरदह जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि विगत 20 दिन पहले मेरे देवर से मेरी कुछ कहा सुनी हो गई थी इस रंजिश को लेकर 8:00 बजे मेरे देवर सिकंदर मुझे गाली देने लगे मना करने पर सिकंदर अपनी बाइक से पेट्रोल निकाल कर मेरे 10 वर्षी बेटे विजय के ऊपर छिड़क दिया और माचिस से आग लगा दिया जिससे विजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया उक्त सूचना पर थाना स्थली पर मु0अ0स0 235/2024 धारा 352,351(2)118 भा0 न्याय संहिता बनाम सिकंदर पुत्र प्रभुनाथ निवासी ग्राम खम्हौली थाना बरदह जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया
पत्रकार गोसाई की बाजार
In