आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव में बुधवार को गायब किशोरी गांव की सिवान में बेहोशी की हालत में मिलने और दुष्कर्म करके चेहरा जलाने का प्रयास के मामले में दीदारगंज पुलिस ने अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है
आज बृहस्पतिवार को दीदारगंज पुलिस ने बैरकडीह में दुष्कर्म में आरोपी मुख्य अभियुक्त करण उर्फ डब्बू राजभर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बताते चलें कि गिरफ्तारी पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुई जब उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के दाहिने पैर में के द्वारा गोली लगी है।पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से असलहा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मैटेलिक पंच बरामद किया गया है।गिरफ्तारी से क्षेत्र में पुलिस की सराहना की जा रही है।
*पूरा मामला*
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात गांव के तीन लोगों ने एक दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।दुष्कर्म के बाद उसका चेहरा जलाने का प्रयास किया गया। बुधवार की सुबह गांव के बाहर निर्माणाधीन विद्यालय के पास एक नहर में नग्नावस्था में अचेत पड़ी मिली। मवेशी चराने गये लोगों ने उसे देखा और गांव लोगों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने UP112 को सूचित किया मौके पर पहुँची पुलिस ने युवती को सीएचसी मार्टीनगंज में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने पीड़िता को जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किये आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे डायल 112 को सूचना प्राप्त हुई कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव में एक बीस वर्षीय युवती के साथ देर रात गांव के ही रहने वाले डब्बू राजभर पुत्र केदार राजभर व अज्ञात व्यक्ति ने उसे घर से बुलाकर गांव के पोखरे के पास ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किये,विरोध करने पर उसके चेहरे को जलाने का प्रयास किया गया।
इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी दीदारगंज, सीओ फूलपुर, एसपी देहात सहित स्वयं पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ मौके से पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की सूचना के बाद घटनास्थल का जायजा लिया गया तथा वहां से कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद किये गये हैं। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई। पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक को बयान दिया गया जिसमें उसने अभियुक्तों का नाम बताए है। पुलिस की चार टीमें गठित कर दी गयी है जल्द ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य अभियुक्त पीड़िता के भाई का पूर्व से परिचित है। जो घटना के बाद फरार चल रहा है।
युवती के साथ बलात्कार करके चेहरा जलाने का प्रयास करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
In