जैतपुर/ अंबेडकरनगर
जैतपुर थाना क्षेत्र में आए दिन छेड़छाड़, या लड़की को भगा ले जानें का मामला आता रहता है। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा तुरन्त प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाती है। सूत्रों की मानें तो घन उगाही के लिए कुकृत करने वालों को समय दे दिया जाता है। जिसके कारण पीड़ित परिवार परेशान रहता है। ऐसा एक मामला सामने आया है जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मेरी पुत्री 16 वर्ष की नाबालिक है जो घर पर ही रहती थी 20/09/2024 को समय क़रीब 11 बजे रात में पीड़िता सिंचाई के लिए खेत में गई थी मेरी पुत्री घर पर अकेली थी कि विपक्षी बालकिशन पुत्र अच्छेलाल ने बुरी नीयत से पीड़िता के घर जाकर हाथ पकड़ कर अश्लील हरक़त करने लगा पुत्री के विरोध करने पर विपक्षी जबरन छेड़खानी करने लगा । विपक्षी के घर उलाहना देने गई तो विपक्षी लाठी डंडा लात घूसा से मारने पीटने लगे । जिसकी तहरीर 22/09/2024 को पुलिस को देने के बाद घर वापस गई है तो विपक्षी तहरीर देने के नाते फिर मारे पीटे। ऐसा एक और मामला विगत कुछ दिन पूर्व एक 14 वर्ष की नाबालिक लड़की को भगा ले जानें का मामला आया था जिसमें भी थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी अन्ततः पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के शरण में जाकर न्याय की गुहार लगाई थी । पुलिस अधीक्षक ने कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि निस्तारण कर आख्या भेजें अन्यथा उपस्थित हों। जिसके बाद मुक़दमा पंजीकृत किया गया। अगर इसी तरह होता रहा तो पीड़ित को न्याय मिल पाना बड़ा मुश्किल हो जाएगा। इस प्रकरण में थाना प्रभारी से जानकारी करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नही दिया गया।