गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में एक पत्रक सौपा गया। आपको बता दे, कि पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मिला और वर्तमान में जिले में खुद को पत्रकार बताकर लोगों से धन उगाही करने वाले फर्जी पत्रकारों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया। प्रतिनिधिमंडल ने पत्रक देते हुए जिलाधिकारी महोदया को बताया, कि इस समय जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में पत्रकारिता व पत्रकारों की छवि खराब करने वाले ऐसे फर्जी पत्रकार हर किसी के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह ने कहा, कि गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के संज्ञान में लगातार इस तरह की बात आ रही है, कि खुद को पत्रकार बताकर इस तरह के फर्जी लोग आए दिन सरकारी व निजी अस्पताल, स्कूल, शिक्षकों, चिकित्सकों, सफाईकर्मियों, अधिकारियों आदि के यहां जाकर पत्रकारिता की धौंस दिखाते हैं, और उनसे जबरन धन की उगाही करते हैं। अधिकांश मामलों में लोग पचड़े में न पड़ने का सोचकर रूपए दे भी देते हैं। लेकिन कुछ ईमानदार छवि के लोग इनका विरोध करते हैं, तो इनकी कलई खुलती है। बीते दिनों नंदगंज थाने में ऐसे ही एक आरोप में नामजद मुकदमा भी दर्ज हुआ है। अध्यक्ष ने कहा, कि ऐसे लोगों की वजह से वास्तविक पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों की छवि समाज में धूमिल हो रही है। अध्यक्ष ने पत्रक का तत्काल संज्ञान लेते हुए डीएम से अपील किया, कि जिले के सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाए, ताकि इस तरह का गोरखधंधा बंद हो सके। बता दें, कि बीते दिनो मे पुलिस अधीक्षक को भी ऐसा ही पत्र दिया जा चुका है। पत्रक देने के बाद संगठन ने बीते 2022 में पत्रकार रविकांत पांडेय के घर पर हुई चोरी का खुलासा अब तक होने की शिकायत की और इसका खुलासा करने की मांग की। इस मौके पर विनोद पांडे, आलोक त्रिपाठी, अशोक श्रीवास्तव, मुमताज अहमद, शशिकांत तिवारी, देवव्रत विश्वकर्मा, विनोद गुप्ता, वसीम राजा, अजय शंकर तिवारी, दुर्ग विजय सिंह, मोनू शर्मा आदि मौजूद रहे।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर
In