अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस चौकी रजदेपुर के भवन एवं कोतवाली में नवनिर्मित मुख्य गेट का उद्घाटन किया

0
107

गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी रजदेपुर के भवन, भोजनालय कक्ष व बाउंड्री वाल के निर्माण तथा नगर कोतवाली के नवनिर्मित मुख्य गेट का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की उपस्थिति में अपर पुलिस महानिदेशक ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने नगर के संभ्रांत नागरिकों, व्यापार मंडल के लोगों के साथ मीटिंग की गई तथा उनसे उनकी समस्याओं को सुना गया और सुधार के लिए उनसे सुझाव भी लिया गया। अपने संबोधन में उन्होंने व्यापार मंडल के आए हुए लोगों से अपने अपने दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा उनके साथ किसी भी तरह की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए जागरूक किया।माफियाओं तथा अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के बारे में भी लोगों को अवगत कराया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर /ग्रामीण, सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर

In