अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त एवं कटान क्षेत्र का किया निरीक्षण, बाढ़ चौकी पर अलर्ट मोड में रहने के दिए निर्देश

0
0

 

जनपद मअपर जिलाधिकारी श्री सत्यप्रिय सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गौरी शंकर घाट (दोहरी घाट), मुक्तिधाम शवदाह स्थल, तटवर्ती क्षेत्रों में कटान की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग को खिसके बोल्डरों को तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुक्तिधाम के कटान वाले क्षेत्र में शरणार्थी शिविर में बाढ़ के पूर्व सभी भौतिक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बारिश के दृष्टिगत होने वाले मौतों से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी के द्वारा ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए बच्चों को जल स्रोतों के पास न जाने हेतु भी प्रयास करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इसके अलावा बच्चों को ऊंचे टीलों से पानी में कूद कर स्नान करने से रोकने हेतु जागरूक करने, ओवरलोडेड नौकाओं पर लोगों को बैठने से रोकने,नदियों नहरों या अन्य स्रोतों के पास लिखी हुई चेतावनी की अवहेलना करने से रोकने के भी निर्देश उन्होंने दिए। जिससे जनहानि से बचाव हो सके। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार घोसी को बाढ़ शरण स्थलों की सतत निगरानी बाढ़ निगरानी समितियां द्वारा करते हुए प्रभावित परिवारों को राहत फिट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को भी कहा तथा शासन द्वारा अनुमन्य राहत किट एवम् डिग्निटी किट का वितरण भी समय समय पर कराने के निर्देश दिए।नई बाजार के पास सरयू नदी पर बने फोरलेन पुल से नदी सीधे रामपुर धनौली से लेकर मुक्तिधाम तक कटान का खतरा होने के कारण क्षेत्र में राहत कार्य की सतत निगरानी तथा राहत चौपाल लगाने के भी निर्देश अपर जिला अधिकारी द्वारा दिए गए। इसके अलावा अपर जिला अधिकारी ने चीउटी डाढ़ बाढ़ चौकी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ चौकी पर कार्यरत समस्त कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। इसके अलावा बाढ़ ग्रस्त एवं कटान वाले क्षेत्रों में भी संबंधित अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।के मास न्यूज ब्यूरो चीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen − six =