अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण, ट्रेनिंग व्यवस्थाओं का अवलोकन एवं रिक्रूट आरक्षियों के साथ गोष्ठी

0
5

जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष श्रीवास्तव द्वारा आज दिनांक 23.07.2025 को पुलिस लाइन में पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु संचालित ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान रिक्रूटों के लिए निर्धारित बैरक, भोजनालय, स्नानागार, पेयजल आदि व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रशिक्षण से संबंधित अभिलेखों का भी अवलोकन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुचारू, गुणवत्तापूर्ण एवं अनुशासित ढंग से संचालित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा व तत्परता से करने के निर्देश दिए गए, ताकि रिक्रूट आरक्षियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा सके।

निरीक्षण उपरांत पुलिस लाइन सभागार एवं बहुउद्देशीय हाल में क्रमशः प्रशिक्षण कार्यक्रम में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया, उनकी समस्याएं सुनी गईं तथा निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही आरटीसी ट्रेनिंग के दौरान रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासन बनाए रखने एवं सभी निर्देशों का पालन करने हेतु विशेष ब्रीफिंग दी गई।

 

 

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

11 + 4 =