जिला अंबेडकर नगर के भियांव ब्लॉक के अंतर्गत मठिया ग्राम सभा में मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना के अंतर्गत स्त्रियों की गोद भराई का कार्यक्रम ब्लॉक के पदाधिकारी द्वारा किया गया जिसमें ग्रामवासी की ढेर सारी महिलाएं और पुरुष उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सुचार रूप से करवाया और पदाधिकारीयों का कहना है की मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना के अंतर्गत बहुत से योजना आती है जिसमें महिला काम सीख कर निपुण होकर अपनी मजबूती को बना सकती हैं और व्यवसाय चला सकती हैं सभी पदाधिकारी का कहना है की जो भी महिला सीखना चाहती हैं वह अपना-अपना नाम और पता नोट करा कर यहां पर काम सीख कर आगे बढ़ सकती हैं और ब्लॉक के पदाधिकारी बच्चों को प्रोटीन खिलाकर बच्चों को स्वस्थ बनाने का कार्य और महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किये। और इस योजना में आकर जच्चा बच्चा की देखभाल हो सकती है और मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना के अंतर्गत यहां से लोग दवा भी कर सकते हैं जिससे ग्रामवासी स्वस्थ रह सके और मठीया के ग्रामवासी की महिला पुरुष बढ़ चढ़कर भाग लिये।
जिसमें ब्लॉक के पदाधिकारी मौजूद रहे
एडीओ पंचायत सुनील श्रीवास्तव
ए डी ओ आई एस बी प्रदीप दुबे
एडीओ समाज कल्याण बीशाल यादव
एडीओ सहायक गोपी तिवारी
आदि लोग उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं
बीर बहादुर यादव
अम्बेडकर नगर
भियांव ब्लॉक