अज्ञात वाहन की टक्कर से अधिवक्ता की मौत

0
207

जौनपुर 6जनवरी/शाम लगभग 6:30 बजे स्थान पारसनाथ यादव की पेट्रोल पंप के पास शाहगंज सुल्तानपुर रोड पर एक अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से अरविंद कुमार एडवोकेट का निधन हो गया। मृतक अरविंद कुमार एडवोकेट पुत्र लालता प्रसाद उम्र 38 वर्ष ग्राम परासीन पोस्ट पट्टी चकेसर जिला जौनपुर के निवासी थे ।तथा तहसील शाहगंज में कार्यरत थे। मृतक अरविंद कुमार एडवोकेट 6 तारीख को शाम 6:30 बजे के करीब अपने घर जा रहे थे की पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन से उनको टक्कर लग गई और वह घायल हो गए। उनको घायल अवस्था में सबसे पहले इलाज के लिए खेता सराय ले जाया गया पुनः रिफर करा कर बनारस ले जाया गया। बनारस में इलाज चल रहा था। ईलाज के दौरान दिनांक 8जनवरी को रात्रि लगभग 3:00 बजे उनकी मौत हो गई। पेशे से वकील होने के नाते शाहगंज तहसील के लगभग अधिकतर अधिवक्ताओं ने
उनके इलाज के लिए सहयोग करके लगभग 20 -25 हजार रुपए का सहयोग भी किए । उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थान ग्राम परासिन में 9जनवरी 2022 को किया गया।
उनके परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा उनके परिवार में दो बच्चे हिमांशी और लक्ष्य उम्र क्रमशः 7 व 5 वर्ष है। और पत्नी अंजू जिसकी उम्र 30 वर्ष है रो रो कर बुरा हाल है परिवार के पास कोई सहारा नहीं रह गया है क्योंकि परिवार में कमाने वाले सिर्फ ये ही एक मात्र व्यक्ति थे।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In