अपना दल एस के प्रदेश कार्यकारिणी महिला मंच की सदस्य बनी एडवोकेट समता बिंद

0
24

मुहम्दाबाद (गाजीपुर) ब्लॉक के अन्तर्गत युसुफपुर में अर्शकुमार बिंद के आवास पर बैठक कर एडवोकेट समता बिन्द को अपना दल एस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच बनाये जाने पर जनपद वासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। जिलाध्यक्ष लल्लन गुप्ता के देखरेख में जनपद गाजीपुर के पार्टी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा फुल माला पहनाकर एवं लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का चित्र भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान एडवोकेट समता बिंद ने कहा कि मुझे पार्टी के द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच बनाये जाने पर मैं शीर्ष नेतृत्व का एवं प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी के सभी लोगों का आभार व्यक्त करती हूँ, साथ ही मैं वचन देती हूँ, कि मैं पार्टी के प्रति समर्पित होकर ईमानदारी व लगन से अपने दायित्व का निर्रवहन करुंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डां0 दीनानाथ यादव ने कहा, कि एडवोकेट जी को अपने पिता जी से कमजोर गरीबों मजलुम की मदद करना उनको न्याय दिलाने का गुण विरासत व वरासत में में मिला है। आज पार्टी ने इनको जो दायित्व सौंपा है, उसमें हम लोग सहयोग करेंगे। जंगीपुर से आये नागेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सत्ता में भागीदारी के लिए हमें संगठित होकर सभी वर्ग का साथ देना होगा कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रविन्द्र चक्रवर्ती ने किया। कार्यक्रम में शमशाद अंसारी, गुड़िया पटेल, अजय पाण्डेय, सुनील मददेशिया, सुरेन्द्र कुमार, विनोद गुप्ता, ‌वृजेश‌ पटेल, नाग्रेन्द गुप्ता, रितेश पटेल ने अपने बिचार व्यक्त किये। मौके पर कीर्ति, एजाज़ अंसारी, ममता गुप्ता, विधि, सन्त रामपाल, विनय कुशवाहा, गोलू बासफोर, ममता भारती, शाहिद, अमृता इंदू, चम्पा, लालमुनि, नीतू, इत्यादि लोगों ने फुल मालाओं एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

कासिमाबाद तहसील संवाददाता गौतम कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 − three =