मार्टिनगंज/ आजमगढ़,अधिवक्ता ने अधिकारियों के साथ मिलकर मनाया होली ने एक दूसरे को तिलक व गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे का दिया संदेश।
आजमगढ़ के तहसीलदार व कर्मचारी संग अधिवक्ताओं ने जमकर खेलं होली मार्टिनगंज स्थानीय तहसील परिसर में होली से पूर्व छुट्टी के पहले शनिवार को दोपहर से ही तहसील कर्मियों एवं तहसीलदार संग मार्टिनगंज के सभी अधिवक्ताओं ने मिलजुल कर होली पर अबीर गुलाल उड़ाए।
In