बड़ी मशक्कत के बाद एनएच 4 हाईवे आजमगढ़ से जौनपुर मार्ग दयालपुर मोड पर हो रहा नाले का निर्माण।

0
162

मोहम्मदपुर /आजमगढ़ ,से जौनपुर मार्ग के बीच दयालपुर मोड पर बड़ी मशक्कत के बाद नाले का निर्माण हुआ जिसमें अच्छेलाल चौरसिया, व पिंटू चौहान, तथा राजकुमार चौहान, और कबलू चौहान, व बृजेश ने मिलकर विषय पर जिला अधिकारी तथा उपजिलाधिकारी तथा विकास खंड अधिकारी मोहम्मदपुर पर इस नाले को लेकर कई बार ज्ञापन दिया करीब 2 साल से इस नाले को बनवाने के लिए यह लोग लगे हुए थे तब जाकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने उनकी बातों को संज्ञान में लेते हुए नाले का कार्य शुरू करवाया अच्छेलाल चौरसिया जी का कहना है कि हम लोगों ने इस नाले को पास करवाने के लिए काफी मेहनत किए हैं तब जाकर यह नाला पास हुआ है अब हमें खुशी है कि हमारे नल का पानी तथा बारिश का पानी अच्छी तरह से नाले के सहारे नदी व तालाब में चला जाएगा अब ना तो गंदगी ना तो बीमारी होगी नाला ना होने की वजह से हम सभी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जो कि अब हमारी परेशानियां दूर होंगी अभी भी अगर देखा जाए तो नाले का कार्य जल्द ही शुरू किया गया है बारिश सर पर है नाले का कार्य अभी महीनों तक होगा बारिश के इस साल भी हम लोगों को थोड़ी परेशानी होगी लेकिन नाला बन रहा है इसलिए हमें खुशी है

In