मुर्झाऐ धान की फसलों में सावनी बारिष पाकर के किसानो के मनो में आई हरियाली की मुस्कान

0
24

जनपद मऊ आज सावनी महीने में सुबह से ही लगभग 5:45 बजे से ही आसमान से भूमि पर हल्की -हल्की बाररिष के फब्बारो की बौछारे होने लगी और करीब 10बजे से ही खुब जम कर झमाझम बारिष होने लगी और इस बारिष में कई ऐसे किसानों ने अपनी धान की नर्सरी से पौधे उखाड़ कर अपने खेतो मे लगाऐ और धान की फसलों खाद, एंव कीटनाशक, दवाऐ भी खेतो मे छिड़काव और तो और धानो के पौधे में अब पत्ति सुख रही थी लेकिन आज हर कोई किसान यही कह रहा है कि इस बार अटकले लगाई कि इस बार धान की पैदावार फिर अच्छी होती समझ में आ रही क्योकि लोगों का कहना है कि हम पम्पसैट से पुरी पैदावार नहि ले सकते है क्योंकि जब तक बारिस नही होगी ,हां थोड़ी अरहर के पोधो के लिऐ समस्या बढ़ रही है ,तथा गर्मी की उमस रुपी बेहाली लोगों को परेशान कर के रखी थी परंतु अब जाकर राहत कि सांसे आई मंगरू, रामबृक्ष उपेंद्र, इंद्जीत,मेवा ,डब्लू , ब्यूरोचीफ म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 3 =