अज्ञात बाइक सवार गाय से टकराया, गम्भीर रूप से घायल

0
13

सुल्तानपुर/थाना अखंड नगर अंतर्गत मीरपुर प्रतापपुर (भुजैनिया) मोड पर एक बाइक सवार गाय से टकरा गया जिससे इसे गंभीर चोटे आई हैं। उपस्थित लोगों से पता चला की यह बाइक सवार अखंड नगर की तरफ से बीवीगंज की तरफ जा रहा था की सामने से आ रही गाड़ी से बचने के लिए अपने बाएं तरफ हट गया किंतु इसी समय आगे से एक गाय आ गई जिससे भीषण एक्सीडेंट हो गया और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । वहां पर उपस्थित लोगों के द्वारा घायल को बेहोशी की हालत में एंबुलेंस के द्वारा सीएससी अखंड नगर भेज दिया गया ।बाइक सवार की जेब से एक छोटी सी डायरी प्राप्त हुई। जिस पर लिखे नंबरों पर डायल किया गया ।किंतु बाइक सवार का पता नहीं चल सका बाइक सवार को लावारिस हाथ में सीएससी अखंड नगर भेजा गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है बाइक का नंबर up 44 AX0253 है जो कि किसी चंद्रिका पुत्री महन्थू के नाम पर रजिस्टर्ड है किंतु पता नहीं मिला है । बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।खबर लिखे जाने तक बाइक सवार के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं प्राप्त हुई थी।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × four =