तत्वाधान में विकासखंड अहरौला पर विरोध प्रदर्शन कर 8 सूत्री मांगों का मांग पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित खंड विकास अधिकारी संतोष यादव को सौपा रोजगार सेवकों ने मांग की कि उनका मानदेय बढ़ाया जाए ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50 प्रतिषत का कोटा ग्राम रोजगार सेवकों को आरक्षित किया जाए, ग्राम रोजगार सेवकों से मूल ग्राम पंचायत के साथ रिक्त ग्राम पंचायत में भी कार्य लिया जाए मनरेगा की यूजर आईडी पासवर्ड सिर्फ ग्राम रोजगार सेवकों को ही दिया जाए, कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को सेवा में समायोजित किया जाए, पूर्व वित्तीय वर्षों का बकाया मानदेय दिया जाए आदि मांगों को लेकर रोजगार ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी अहरौला संतोष यादव को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप कहां की हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जाता रहे हैं ट्विटर के माध्यम से भी मांगों को शासन प्रशासन तक भेज रहे हैं हम फील्ड में काम करते हुए विरोध जाता रहे हैं हमारी मांगे पुरी की जाए। इस मौके पर ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के अध्यक्ष गीता, शैलेंद्र प्रताप सिंह, सिकंदर कुमार, जयराम प्रजापति, रामविनय यादव, राम गोविंद, ललिता देवी, रीना देवी, विनोद कुमार, चंद्रशेखर, उषा यादव, विद्यावती, सीमा उपाध्याय, सरिता देवी, आदि मौजूद रहे।
अहिरौला आजमगढ़। गुरुवार को ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति
In