यादव महासभा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सर्व समाज व शिक्षाविदों ने लिया भाग

0
270

गाजीपुर/जनपद के सदर तहसील अंतर्गत बबेड़ी गांव के जलसा गार्डन में दिवंगत शिक्षक व पूर्व जिला अध्यक्ष स्व. रामअवतार यादव की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यादव महासभा के वर्तमान जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि स्व. राम अवतार यादव लोगों के दिलों में हमेशा जिदा रहेंगे। और एक जन शिक्षक के रूप में गरीबों के लिए उन्होंने हमेशा मसीहा बनकर कार्य किया, उनका स्थान कोई नहीं ले सकता है। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश स्तर एवं जिला स्तर के तमाम राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों व शिक्षकों, छात्रों ने हिस्सा लिया। श्रद्धांजलि सभा में दीप प्रज्वलन सभाजीत यादव व प्रमोद मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। सभा की अध्यक्षता हरिद्वार यादव ने तथा कार्यक्रम संचालन सुदामा विश्वकर्मा ने किया। श्रद्धांजलि सभा में अन्य गणमान्य लोगों में डॉ. कमलेश यादव संरक्षक, राम विजय यादव उपाध्यक्ष व सजपा प्रदेश सचिव, राम ज्ञान यादव उपाध्यक्ष, प्रवीण यादव महासचिव, दुर्योधन सिंह यादव समाजसेवी, संतोष यादव पूर्व सांसद प्रत्याशी गाजीपुर, संग्राम यादव मंत्री, मदन यादव कोषाध्यक्ष, सरोज यादव अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, रामानुज सिंह मंडल अध्यक्ष, चौ. दिनेश चंद्र राय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, शिव कुमार सिंह जिला अध्यक्ष, राणा प्रताप सिंह पूर्व महामंत्री, रत्नेश राय उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश यादव पूर्व अध्यक्ष, कैलाश यादव पूर्व अध्यक्ष, विजय शंकर राय पूर्व प्रवक्ता, रियाज खान, विभा पाल समाजसेवी एवं नेत्री, अभिलाषा देवी, सरोज यादव, ललिता यादव, गायत्री, चंदा यादव, कविता यादव, नीतू यादव, सुषमा चौरसिया, नीलम यादव, मालती देवी, ललन पांडे, देवेंद्र यादव, आकाश यादव, गुड्डू सिंह यादव, कृपा शंकर यादव, भागेलु यादव आदि ने श्रद्धांजलि सभा में पुष्पांजलि अर्पित कर शोक जताया।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In