*न्योरी/अंबेडकरनगर*
खेल के साथ-साथ सभी खिलाड़ी तालीम भी हासिल करें क्योंकि तालीम आफता इंसान देश की तरक्की में अहम किरदार अदा कर सकता है उक्त बातें न्यौरी प्रीमियम लीग के दूसरे चरण के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि मखदूम अशरफ इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा। मिली जानकारी के अनुसार न्यौरी प्रीमियर लीग के दूसरे राउंड का मैच मालीपुर बनाम बसैहिया के मध्य 15 15 औवरो का खेला गया। टास जीत कर मालीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाते हुए विपक्षी टीम को 84 रनों का लक्ष्य दिया। मालीपुर टीम की तरफ से गुड्डू ने 23 रनों का अहम योगदान दिया। वही बसेहीया टीम की तरफ से रोहित गौड शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवरों में पांच रन देते हुए महत्वपूर्ण तीन विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बसेहिया टीम ने अंकित की शानदार 21 रनों की पारी की बदौलत 14 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और मैच को 5 विकेट से जीत लिया। मुख्य अतिथि सैयद मखदूम अशरफ इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ तथा सैयद फैजान अशरफ उर्फ चांद मियां का सैयद इंतखाब आलम के नेतृत्व में टूर्नामेंट के आयोजककर्ताओं सैयद आफताब आलम, मोहम्मद फारूकी, महफूज फारूकी ने माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
श्री सैयद अजीज अशरफ तथा सैयद फैजान अशरफ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह सभी खिलाड़ी खेल के मैदान में आपस में मिलजुल कर प्रतिभा करते हैं उसी प्रकार मैदान के बाहर असल जिंदगी में भी आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में सब भाई-भाई इस नारे को सभी खिलाड़ियों को सार्थक बनाने की आवश्यकता है। मैच की अंपायर के भूमिका परवेज फारुकी एवं दिलशाद फारूकी ने निभाई तथा मैच की कमेंट्री आवाज के जादूगर मोहसिन फारूकी ने किया।इस मौके पर सैयद फहद अशरफ, सईद मुजाविर, मोहम्मद अजीम, शहाबू खा, नूरआलम, शादाब फारूकी, रिंकू गुप्ता, सैयद अम्मार, नायाब फारुकी, सालिम फारूकी सहित अनेक क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।