अंबारी /आजमगढ़: के मास न्यूज नेटवर्क के आजमगढ़ उत्तरी टीम की मीटिंग संपन्न, चौकी इंचार्ज अंबारी से मुलाकात

0
190

 

हिन्दी साप्ताहिक पेपर के मास न्यूज नेटवर्क के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर लक्ष्मीकांत कौशल के निर्देशन में टीम विस्तार और समाचार संकलन में सुधार के लिए आजमगढ़ जिले की उत्तरी टीम की बैठक स्ट्रिंगर निशांत गौतम की देख रेख़ में संपन्न हुई । समाचार संकलन में और सुधार के लिए यह मीटिंग आजमगढ़ जिले के माहुल बाजार बड़ौदा बैंक के ठीक बगल फैंसी गारमेंट्स में हुई। मीटिंग में नए पत्रकरों को समाचार लिखने के तरीके गांवों से महत्वपूर्ण खबरों को संकलित करने और आए दिन हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर भी चर्चा हुई । बताते चलें की भेड़िया विद्युत कांड में मृत व्यक्ति के शव को के रखकर भेड़िया चौराहे को परिजन जाम कर दिए थे। न्यूज को के मास न्यूज के स्ट्रिंगर निशांत गौतम कवर कर थे इतने में चौकी इंचार्ज रज्जन द्विवेदी माइक को तोड़ दिए। पत्रकरो में आक्रोश हो गया और चौकी इंचार्ज के खिलाफ प्रार्थना पात्र दे दिया गया। बाद में चौकी इंचार्ज अपनी गलती स्वीकारते हुवे माफी मांगे और के मास न्यूज के पत्रकारों को चौकी पर आने का आग्रह किए। जिसमें कल ही आजमगढ उत्तरी टीम मीटिंग के बाद चौकी इंचार्ज से मुलाकात की। चौकी इंचार्ज ने कहा की टूटे हुवे माइक की भरपाई मैं करूंगा।
*सब ब्यूरो आजमगढ़ की रिपोर्ट*

In