निजामाबाद/(आजमगढ़)- निजामाबाद तहसील से मात्र 100 मीटर दूर नंदनगर बाजार में गुरुवार_शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों ने रोड के किनारे लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब स्थानीय ग्रामीणों ने प्रतिमा एक हाथ छतिग्रस्त देखा तो वहां गांव लोग जमा हो गए। नाराज ग्रामीणों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर उप जिला अधिकारी कुंदन राज कपूर एवं थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस रशीद गंज चौकी प्रभारी शमशाद खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। नाराज लोगों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाकर उन्हें दंडित किया जाएगा। साथ ही क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर दूसरी प्रतिमा स्थापित कारा दी जा रही है किसी तरह मामला संत हुआ
वही मूर्ति क्षतिग्रस्त की सूचना पाते ही क्षेत्रीय नेताओं में हलचल सी मच गई मौके पर बसपा व आजाद समाज पार्टी के सभी नेता मौके पर पहुंचकर अराजकताओं के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की और कहा कि यह अराजकता फैलाने की कोशिश कुछ लोग कर रहे हैं वहां पर उपस्थित रहे बसपा पूर्व एमएलसी विजय प्रताप,लालगंज पूर्व सांसद डॉ बलिराम,मनोज कुमार बौद्ध,आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष एके आनंद,बसपा जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार,विनोद चौहान,पूर्व महा प्रधान मुस्तनीर फराही रानी की सराय ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह,महा प्रधान ध्यानचंद,ओमकार,हरिश्चंद गौतम गुलाब महा प्रधान,बृजलाल उर्फ सेंपू,मुकेश युवा नेता प्रदीप कुमार,जिलेदार यादव उर्फ जे डी यादव,आदि लोग मौजूद रहे