ग्राम पंचायत बंदीपुर में अमृत सरोवर का हुआ शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष तथा पूर्व विधायक सुभाष राय ने फावड़े से मिट्टी निकाल कर किया उद्घाटन

0
169

भियांव अंबेडकरनगर- ब्लॉक भियांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंदी पुर में अमृत सरोवर का शुभारंभ किया गया । इसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी तथा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक व भारतीय जनता पार्टी के नेता सुभाष राय ने स्थल पर भूमि पूजन कर इसकी शुरुआत की तथा सरोवर के निर्माण हेतु फावड़े से मिट्टी निकाल कर उद्घाटन किया । हिंदू रीति रिवाज से भूमि पूजन किया गया और मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को लगाया गया था सरोवर से जनता को गांव वालों को क्या लाभ मिलेगा इसके बारे में पूर्व विधायक सुभाष राय ने विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि जब तक गांव का विकास नहीं तब तक देश का विकास नहीं होगा। तथा इसी कड़ी में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता तक पहुंचे इस पर विशेष बल दिया और हर घर जल पहुंचे हर योजना गरीब लोगो तक पहुंचे इसके लिए पार्टी के लोगों को लग जाने के लिए अहवाह्न किया। उन्होने कहा कि सरकार ने अंबेडकर नगर में नौ लाख आयुष्मान कार्ड की सूची जारी की है जिसमे अभी तक दो लाख अट्ठासी हजार बन पाए हैं। कुछ गांवों में अभी तक इसकी सुभारम्भ नही हो पाया है। अमृत सरोवर बनने से गांव की जनता को सुबह टहलने, बैठने के लिए काफी फायदेमंद होगा तथा पशु पक्षियों को पानी पीने में काफी सहूलियत मिलेगी। सरकार की जन कल्याणकारी योजना सिर्फ एक व्यक्ति की योजना नही है इसका लाभ सबको मिलना चाहिए। उन्होंने विपक्ष पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी भियांव, सचिव, ग्राम प्रधान बंदीपुर, सहित भाजपा के कार्यकर्त्ता तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

In