जौनपुर – डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) जौनपुर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में निरीक्षक किशोर कुमार चौबे प्रभारी निरीक्षक थाना जफराबाद व उ0नि0 अरविन्द यादव प्रभारी चौकी कस्बा जफराबाद जौनपुर मय हमराह के द्वारा मु0अ0सं0 234/23 धारा 304 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अभिमन्यू उर्फ मन्नू पुत्र तिलकधारी निवासी नासही कस्बा जफराबाद थाना- जफराबाद जनपद- जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर आला कत्ल बाँस का डण्डा उसके घर के पास के मड़हे से बरामद किया गया । आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
अभिमन्यू उर्फ मन्नू पुत्र तिलकघारी नि0- नहसही कस्बा जफराबाद , थाना- जफराबाद जनपद- जौनपुर
*बरामदगी-*
एक अदद घटना में प्रयुक्त बांस का मोटा डण्डा
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –*
1. नि0 किशोर कुमार चौबे प्रभारी निरीक्षक थाना जफराबाद जौनपुर
2.उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह प्रभारी चौकी कस्बा जफराबाद जनपद जौनपुर।
3.हे0का0 शिवमंगल यादव,हे0का0 राजेश सिंह,हे0का0 विपुल राय,हे0का0 दीपक सिंह,हे0का0 सुमित सिंह व का0चा0 प्रदीप यादव थाना जफराबाद जौनपुर